19.6 C
New York
Saturday, September 7, 2024

Buy now

अब जलमग्न नहीं होगी 400 बीघा कृषि भूमि‚ जानिए कहां…

- Advertisement -

बरांव गांव के समीप कुलावा स्थापित कराते एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा।


जलजमाव की समस्या संग विवाद का हुआ निबटारा
इलिया। एसडीएम चकिया प्रेमप्रकाश मीणा मंगलवार को बरांव गांव के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने किसानों के जलजमाव की समस्या को संज्ञान में लिया और 80 किसानों के 400 बीघा कृषि भूमि के जलमग्न होने की समस्या का निदान किया। उन्होंने अपनी मौजूदगी में दो फीट चैड़ा 35 मीटर लंबा कुलावा लगवाया, जिससे प्रभावित किसानों को अब जलजमाव के संकट से नहीं जूझना होगा। इसके अलावा किसानों के बीच पुराना विवाद भी इसके साथ स्वतः समाप्त हो गया है। एसडीएम के इस प्रयास को किसानों ने जमकर सराहा।
विदित हो कि वर्ष 2007 में उक्त जल निकासी को लेकर कई बार विवाद हो चुका है। कई दफा हालात इतने बिगड़े की जल निकासी को लेकर किसान आमने-सामने आए और लाठी-डंडे का भी खुलकर प्रयोग भी हुआ। बीते दिनों सम्पूर्ण समाधान दिवस में जब मामला एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा तक पहुंचा तो उन्होंने समस्या के निवारण में गंभीरता दिखाई। साथ ही इसके निराकरण के लिए मंगलवार को मौके का निरीक्षण किया और जेसीबी मंगाकर रास्ते की खुदाई कराकर रास्ते की खुदाई कराकर वहां कुलावा स्थापित कराया, जिससे बारिश के दिनों में पास की नहर में इकट्ठा हुआ पानी तत्काल निकल सके। किसान खेती बाड़ी सुचारू रूप से बिना किसी जलभराव की समस्या के कर सकें। इसके साथ ही जल निकासी की समस्या और उसे लेकर आए दिन हो रहे विवाद पर अब विराम लगने की संभावनाएं प्रबल हुई है। इस दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग, तहसीलदार चकिया एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights