चंदौली कोरोना वायरस का प्रकोप काम होने के बाद शासन के आदेश पर जिले के सभी निजी और सरकारी विद्यालय में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक की पढ़ाई मंगलवार से शुरू हो गई। वहीं विद्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड गाइड लाइन पालन कराया गया और कक्षाएं शुरू की गई कई महीनों बाद विद्यालय खुलने पर बच्चे खुश नजर आए वही विद्यालय परिसर में भी चहल पहल देखने मिली बच्चों से विद्यालय परिसर गुलजार दिख। विद्यालय में बच्चे चेहरे पर मार्क्स और सोशल डिस्टेंसिंग के तहत पढ़ाई करते नजर आए वही टीचरों ने भी मार्क्स पहन रखा था हालांकि विद्यालयों में अभी भी एक दिन में 50 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। लेकिन बच्चों की उपस्थिति विद्यालय में कम रही ।वहीं कई सरकारी विद्यालय ऐसे रहे जहां बच्चे विद्यालय नहीं पहुचे सरकारी विद्यालय के शिक्षकों को गांव में जाकर बच्चों को उनके घर से बुलाने की नौबत रही। वहीं कक्षाओं के संचालन से पूर्व विद्यालय को सैनिटाइज कराया गया था,क्यों कि कोरोना वायरस से बच्चों को बचाया जा सके।