चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के धरौली चौकी अंतर्गत हलुवाॅ नरहन गांव निवासी 17 वर्षीय छात्रा शना परवीन ने संदिग्ध परिस्थिति में सीलिंग में लगे पाइप के सहारे दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली परिजनों ने जब देखा तो दहाड़ मार कर रोने लगे आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण हेतु ज़िला चिकित्सालय भेज दिया जानकारी के अनुसार शना परवीन कोनिया गांव के एक विद्यालय में कक्षा 9 की छात्रा थी मंगलवार की शाम किन्हीं कारण अपने मकान में लगे पाइप के सहारे अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर झूल गयी। जिससे उसकी मौत हो गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मौत की खबर सुनते ही गांव के लोग भारी संख्या में पोस्टमार्टम हाउस पहुच गए। इस दौरान धरौली चौकी इंचार्ज सुनील सिंह ने बताया कि हलुआ गांव में एक लड़की की मौत की सूचना मिली है जिसने आत्महत्या किया है शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।