नौगढ़(चंदौली)। प्यार परवान चढ़ने के बाद चार माह तक साथ-साथ रहने के बाद शादी के वादे से मुकरने पर प्रेमिका ने प्रेमी के विरुद्ध यौन शोषण करने का मुकदमा दर्ज कराया है। बताया जाता है कि चकरघट्टा थाना क्षेत्र के सोनवार गांव निवासी एक युवक अपने प्रेमजाल मे फंसाकर 18 वर्षीय किशोरी को शादी करने का झांसा देकर के 4 माह तक साथ रहकरके यौन शोषण करता रहा। जब किशोरी शादी करने की जिच पर अड़ गयी तो वह ना-नुकर करते हुए साथ भी रहने से इंकार कर मारने पीटने लगा, जिससे पीड़िता ने चकरघट्टा थाना में तहरीर देकर के न्याय की गुहार लगाई। थानाध्यक्ष दीनदयाल पांडेय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर अभियुक्त के विरूद्ध धारा 376, 452, 504 व 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।