महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज गेट पर अभ्यर्थियों की जांच पड़ताल करते कर्मचारी।
चंदौली। जनपद के 26 परीक्षा केन्द्रों पर मंगलवार को पीईटी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का आयोजन दो पालियों में हुआ। इस दौरान पंजीकृत 24954 परीक्षार्थी के सापेक्ष 22040 ने परीक्षा दी। वहीं 2914 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। परीक्षा को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद बंदोबस्त किए गए थे। वहीं परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहे। सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की गई। साथ ही कोरोना को देखते हुए सतर्कता बरती गई।जिला मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज, चकिया आदित्य नारायण राजकीय इंटर कालेज, सैयदराजा स्थित नेशनल इंटर कालेज, सकलडीहा इंटर कालेज, पीडीडीयू नगर स्थित नगर पालिका इंटर कालेज, अशोक इंटर कालेज बबुरी समेत जिले में कुल 26 केंद्र बनाए गए थे। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक हुई। इसमें सभी केंद्रों पर कुल 12477 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। इसमें 11017 ने परीक्षा दी। वहीं 1460 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक हुई। इसमें 12,477 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 11,023 ने परीक्षा दी। वहीं 1454 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों पर पूरी सतर्कता बरती गई। परीक्षार्थियों को केंद्रों में प्रवेश से पूर्व बाकायदा तलाशी ली गई। मेटल डिटेक्टर से जांच की गई। हालांकि, इस दौरान कोई नकल सामग्री नहीं मिली। केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट मौजूद रहे। साथ ही अधिकारियों की टीम ने केंद्रों का भ्रमण कर जायजा लिया। सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की गई। इस दौरान सैनिटाइजेशन व अन्य इंतजाम कराए गए, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।