चंदौली। जनपद के सैदूपुर कस्बे में मंगलवार को गैस सिलेंडर से रिसाव के कारण आग लग गयी। अगलगी की इस घटना में एक ही परिवार के पांच लोग बुरी तरह से झुलस गए। घटना के बाद कस्बे में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम ने किसी तरह ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू कर लिया। वहीं सभी झुलसे लोगों जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में भर्ती कराया, जहां तीन की हालत सामान्य बताई गई। वहीं दो बच्चों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार झांसी जिला निवासी सुरेश पाल 50 वर्ष अपने परिवार के साथ सैदूपुर कस्बे में रहकर मोमोस बेचने का कार्य करते हैं। मंगलवार को मोमोस बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से रिसाव होने के कारण आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और आग की ऊंची लपटें उठने लगी। घटना में परिजनों को बचाने गए बच्चों समेत पांच लोग झुलस गए, जिसमें सुरेश पाल 50 वर्ष, पुष्पेंद्र पाल 30 वर्ष, प्रियंका 28 वर्ष, अनन्या पांच वर्ष व गौरी दो वर्ष शामिल हैं। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। पुलिस ने तत्काल झुलसे हुए लोगों को चकिया संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। इस संबंध में चिकित्सक ने बताया एक ही परिवार के पांच लोग आग से झुलसे स्थिति में आए थे, जिसमे तीन लोगों की स्थिति सामान्य है, वहीं दो बच्चों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें बेहतर उपचार के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।