सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों का इलाज करते चिकित्सक।
सकलडीहा। क्षेत्र के छित्तमपुर में डायरिया की चपेट में आने से बुुुधवार को सात बीमार हो गए। सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। इस दौरान सोमवार की देर रात तक 27 लोग गंभीर रूप से बीमार होने पर सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। वही इनका इलाज सीएचसी अधीक्षक डा. संजय यादव स्वास्थ्य टीम की निगरानी में तत्काल शुरू कर दिया गया।वही देर रात तक गांव में डायरिया के प्रभाव को लेकर ग्रामीणों में खलबली मची रही।
डायरिया की चपेट में आने के बाद सोमवार की देर रात तक सकलडीहा सामुदायिक में 27 लोगो की हालत गंभीर देख तत्काल भर्ती कर इलाज शुरू किया था। इस दौरान सोमवार की देर रात हालत गंभीर होने पर आरती 21, सुनीता 20, गोविंद 19, चिंता 45, कृष्णा यादव 27 वर्ष को जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं शेष 21 ग्रामीणों का स्वास्थ्य टीम ने सुबह तक इलाज कर स्वस्थ होने पर घर भेज दिया। जिसमें महिला प्रभावती देवी की हालत पूर्ण रूप से ठीक न होने पर इलाज जारी रहा। शेष 21 लोगों को इलाज के दौरान स्वस्थ होने पर घर भेजा जा चुका है। इसी क्रम में मंगलवार को सात ग्रामीणों की डायरिया की चपेट में आ गए, जहां तत्काल सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। जिसमें मधुबाला 35, उर्मिला 30, श्यामलाल 64, नीलम 17, चंद्र प्रकाश 14, उर्मिला 46, अंजली 25 मौजूद है। वही गांव में स्वास्थ्य टीम कैम्प लगा कर घर घर दवा व अन्य सामग्री वितरण के साथ ही साफ सफाई से खाने-पीने वाह वस्त्र की साफ सफाई से रहने की जानकारी दी। सीएचसी अधीक्षक डा. संजय यादव ने बताया कि गांव में अब तक कुल 136 व शेष सात ग्रामीण जो डायरिया प्रभावित है उनका स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज किया जा रहा है। सीएमओ के निर्देश पर सीएचसी अधीक्षक डा. संजय यादव ने डा. एलबी शर्मा, डा. बीके प्रसाद, डा. डीके, राजेश, कृपाशंकर, राजेश चैधरी, क्षितिज, रमेश के साथ टीम गठित किया गया है।