सैयदराजा। क्षेत्र के काटा गांव निवासी रोहित गुप्ता 16 वर्ष बुधवार की सुबह करंट की चपेट में आ गया। इसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने रोहित गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचनामा कर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज आगे की कार्यवाही में जुट गयी।
घटना के बाद मृतक के पिता राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि रोहित घर के बाहर अपनी मङई में मवेशियों के गोबर की साफ-सफाई कर रहा था। घर के बाहर पास में ही बिजली का खम्भा था किसी तरह से अचानक करंट उतर गया व रोहित गुप्ता उसके चपेट में आ गया। घटना के बाद मौक पर पहुंचे परिजनों ने किसी तरह रोहित को खंभे से गलत किया और उसे जिला अस्पताल ले गए। उसके मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और वे दहाड़े मारकर रोने लगे। ग्रामीणों ने इस घटना के लिए बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। कहा कि विद्युत पोल की देख-रेख समय-समय पर होती तो शायद विद्युत पोल में करेंट उतरने से रोहित की मौत नहीं होती।