चकिया पुलिस द्वारा पत्रकारों पर हुए एफआईआर के बाबत बातचीत करते मनोज डब्लू।
चंदौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू बुधवार को पुलिस लाइन में एएसपी दयाराम सरोज से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने चकिया थाना पुलिस द्वारा स्थानीय विधायक के दबाव में पत्रकारों के ऊपर एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा कि चकिया पुलिस की कार्यवाही चैथे स्तंभ पर गहरा आघात है। इस मामले में पुलिस को निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की आवश्यकता है। उन्होंने इसे पुलिस की दमनात्मक नीति बताया। साथ ही एएसपी से न्यायोचित कार्यवाही की मांग की।
इस दौरान मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि पत्रकार को लोकतंत्र का सजग प्रहरी कहा गया है, जो समाज को समय-समय सूचनाओं व अपनी लेखनी के जरिए आइना दिखाने का काम करते हैं। लेकिन वर्तमान में जिस तरह से पत्रकारिता व पत्रकारों को प्रभावित किया जा रहा है उससे पत्रकारिता की निष्पक्षता व पारदर्शिता प्रभावित हुई है। कहा कि चकिया पुलिस द्वारा जिस तरह से दो पत्रकारों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। यह पत्रकारों में दशहत कायम करने का प्रयास है। पुलिस जहां आम फरियादियों को संज्ञान लेने में महीनों व हफ्तों का वक्त लगा देती है। वहीं सत्ता पक्ष के दबाव में पुलिस पत्रकारों के खिलाफ संगीत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही करती है। इससे समाज में असंतोष व आक्रोश को बढ़ावा मिलेगा। एएसपी ने भरोसा दिया कि प्रकरण में किसी भी पक्ष के साथ पक्षपात या द्वैषपूर्ण कार्यवाही नहीं करेगी।