कोटेदार पर 114.70 कुंतल गरीबों का खाद्यान गबन करने का आरोप
सकलडीहा। सरकारी सस्ते गल्ले पर भ्रष्टाचार रुक नहीं रहा है। बर्थरा खुर्द गांव के ग्रामीणों ने समाधान दिवस पर कोटेदार द्वारा खाद्यान का घोटाला करने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया था। जिसकी जांच एसडीएम के निर्देश पर अधिकारियों द्वारा किया गया। जांच में पुष्टि होने पर कोटेदार के खिलाफ बुधवार को सदर कोतवाली में पूर्ति विभाग द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है। विभागीय कार्रवाई से कोटेदारों में हड़कम्प मचा है।
बर्थरा खुर्द गांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोटेदार द्वारा पिछले आठ माह से अंगूठा लगाकर खाद्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसे लेकर पिछले 21 अगस्त को ग्रामीणों ने समाधान दिवस पर जमकर हंगामा मचाया। एसडीएम अजय मिश्रा और पूर्ति निरीक्षक चहनियां अमित द्विवेदी मौके पर पहंुचकर जांच पड़ताल किया। जांच के दौरान कोटेदार फरार होगया। 200 ग्रामीणों के बीच अधिकारियों ने बयान दर्ज कर दुकान को सीज करा दिया। 22 अगस्त तक कोटेदार को अधिकारियों के सामने उपस्थित होकर अपनी बात रखने के लिये नोटिस चस्पा किया गया। लेकिन कोटेदार के उपस्थित नही होने पर एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार डा. वंदना मिश्रा पूर्ति निरीक्षक केके मिश्रा और अमित द्विवेदी पुनरू पहंुचकर गोदाम की जांच किया। जहां मात्र चार बोरी सड़ा गला गेहूं पाया गया। शेष प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और नियमित वितरण का 67.93 कुंतल गेहूं और 46.77 कुंतल चावल गायब होने पर कोटेदार के खिलाफ डीएम के निर्देश पर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। इस बाबत एसडीएम अजय मिश्रा ने बताया कि कोटेदार की भारी घोटाले को लेकर उच्चाधिकारी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। शेष कार्रवाई की जा रही है।