नौगढ़ में नक्सली मूवमेंट को लेकर बैठक करते पुलिस अफसर।
नौगढ़। चंदौली जनपद के नक्सल प्रभावित जिले सोनभद्र, चंदौली व मिर्जापुर के साथ ही पड़ोसी प्रांत बिहार के कैमूर जिला के सुरक्षा बल अधिकारियों की बैठक गुरुवार को थाना सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान नक्सल मूवमेंट के बारे में गहन वार्ता करके विचारों को साझा किया गया। नक्सली गतिविधियों व संदिग्धों के बारे में जांच पड़ताल व संयुक्त कार्यवाही किए जाने पर बल दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार ने कहा कि नक्सली या अन्य अपराधी जिला व प्रदेश की सीमा से बाहर दूसरे जिले व प्रदेश में जाकर शरण ले सकते हैं। इसलिए सूचनाओं का आदान-प्रदान में मजबूती लाते हुए त्वरित कार्यवाही में साझा सहयोग किया जाना चाहिए। आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए सभी थानाध्यक्ष पुलिस चैकी प्रभारी कस्बा इंचार्ज गांव की बस्तियों में जाकर के पड़ताल करें। सुनिश्चित कर लें कि क्या-क्या समस्याएं ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। जिसकी सूचना पुलिस उच्चाधिकारियों के माध्यम से संबंधित विभाग को प्रेषित कर के यथा संभव निदान कराया जा सके। बताया कि थाने में आने वाले प्रत्येक फरियादियों की फरियाद पूरी तन्मयता से सुनकर यथावोचित निराकरण किया जाना चाहिए। ग्राम सुरक्षा समितियों की सक्रियता पर ही छोटे छोटे मामलों का निदान संभव है, जिससे बड़े मामलो की उपज ही नहीं होने पाए। कहा कि कर्मचारियों का कार्यस्थल गांव से ही होता है। जिनके संज्ञान में नक्सलियों व संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्तता संबधी आवागमन आते ही तत्काल नजदीकी थाना पुलिस को सुचित किया जाय।जिससे त्वरित स्थलीय परीक्षण व कार्यवाही किए जाने को बल मिल सके। इस अवसर पर एएसपी आपरेशन कैमूर नितिन कुमार, सीओ आपरेशन दूद्धी सोनभद्र राम अशीष यादव, सीओ चुनार मिर्जापुर रामानंद राय, प्रभारी निरीक्षक राजकुमार यादव, सुभाष यादव, पशुपतिनाथ तिवारी मौजूद रहे।