22 C
New York
Thursday, September 12, 2024

Buy now

सीडीओ बोले‚ योजनाओं से जुड़ी फाइलें लम्बित ना करें बैंक

- Advertisement -

कलेक्ट्रेट सभागार में अफसरों संग बैठक करते सीडीओ।


चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी अजितेंन्द्र नारायण के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सलाहकार समिति (डीसीसी) की बैठक हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान दुर्घटना बीमा योजना, किसान फसल बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, जन-धन योजना सहित सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की समीक्षा की गई।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों का खाता प्राथमिकता के आधार पर खोलें जाय। एक सप्ताह के अंदर लंबित खाते हर हाल में खोलना सुनिश्चित करें। स्वयं सहायता समूह के ग्राम संगठनों की लंबित फाइलों को शत-प्रतिशत निस्तारित करे। सरकार द्वारा किसानों को पशुपालन के लिए बैंक के माध्यम से पशुपालन क्रेडिट कार्ड बनाकर ऋण का वितरण किया जाता है जिससे पशुपालन रोजगार में बढ़ावा ला सके। पशुपालक क्रेडिट कार्ड से संबंधित पत्रावलीयों के निस्तारण में तेजी लाया जाए। लंबित पत्रावलियों को अगली बैठक के पूर्व शत प्रतिशत निस्तारित करना सुनिश्चित करें। कहा कि सरकारी योजनाओ से लोगों के जीवन में आर्थिक एवं सामाजिक बदलाव होता है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में बिजनेस लोन आसानी से उपलब्ध कराई जा रही हैं। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में प्रगति अत्यंत असंतोषजनक है, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। अटल पेंशन योजना की प्रगति खराब रहने पर ब्रांच प्रबंधको को रुचि लेकर प्रगति लाने के निर्देश दिए। लक्ष्य के सापेक्ष किसान क्रेडिट कार्ड तेजी से बनाना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि अगली बैठक से पूर्व अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के अंतर्गत शत प्रतिशत लाभार्थियों को बैंक से ऋण उपलब्ध कराएं। इस दौरान जिला अग्रणी प्रबंधक, डीसी मनरेगा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी जिला सूचना अधिकारी सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights