चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को नगर में सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पैदल मार्च किया। पुलिस ने पैदल गश्त के दौरान व्यापारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना। और व्यापारियों से कहा कि पुलिस उनके साथ है। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर पुलिस को सूचना दें, समस्या का समाधान किया जाएगा।
इस दौरान थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने कहा कि सभी व्यापारी अपने दुकानों के सामने सीसी टीवी कैमरा जरूर लगवा ले कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा प्रतिदिन कस्बा समेत गांवों में पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जा रही है। पुलिस के पैदल गश्त से जहां असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं नागरिक पुलिस की गस्त से सुरक्षा का एहसास कर रहे हैं। कस्बे से लेकर गांवों तक पूरे समय गस्त करती पुलिस टीमों को देखकर बदमाश भूमिगत हो रहे हैं। गस्त के दौरान पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछतांछ कर तलाशी भी ले रही है। इस दौरान एसआई मनोज़ पांडेय,विवेक त्रिपाठी, सुनील तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।