चंदौली। यदि आप यूपी बोर्ड के परीक्षार्थी रहे हैं और अंक में सुधार की इच्छा रखते हैं तो शुक्रवार आपके लिए अंतिम अवसर है। लिहाजा आप जल्द से जल्द अपने विद्यालय से सम्पर्क कर जरूरी दस्तावेज मुहैया करा दें‚ ताकि विद्यालय अपनी लागिन आईडी से आपका विवरण बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर सके। अबकी बार इसके लिए आपको को भी शुल्क देने की जरूरत नहीं है।
यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अंक सुधार परीक्षा के लिए पोर्टल पर आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त निर्धारित की है। यह जानकारी देते हुए डीआईओएस ने बताया कि जनपद के समस्त विद्यालय अंक सुधार से जुड़े आवेदन को पोर्टल को करना सुनिश्चित करें। आवेदन के लिए अंतिम तिथि में कोई वृद्धि नहीं होगी। ऐसी दशा में जिन्हें भी आवेदन करना है वह अंतिम तिथि 27 अगस्त तक प्रत्येक दशा में आवेदन कर लें। इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। बताया कि सभी संयुक्त शिक्षा निदेशक इसका अनुश्रवण करेंगे तथा रैंडम आधार पर अपने क्षेत्र में सभी जिलों में कुछ स्कूलों को फोन करके इस बात की पुष्टि करेंगे कि यह सूचना बच्चों व अभिभावकों को प्राप्त हो गई है।