चंदौली नगर के युवा डा. गजन्फ़र इमाम देश के सबसे बड़े हॉस्पिटल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली (एम्स) में सीनियर डॉक्टर बने हैं। डाक्टर गजन्फ़र वहां सर्जरी विभाग में अपनी सेवाएं देंगे। युवा डॉक्टर के एम्स में चयनित होने पर परिवार एवं नगरवासियों में हर्ष का माहौल है। उनके पिता डॉक्टर अब्दुल्ला मुज़फ्फर चंदौली क्षेत्र के जाने माने चिकित्सक हैं और वर्षों से चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने के साथ ही सामाजिक सरोकार से जुड़े रहते हैं। डा. गज़न्फर के सेलेक्शन पर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि पैनेडेमिक के इस दौर में डॉक्टरों की महत्ता किसी से छुपी नहीं है। डॉक्टरों की जिम्मेदारियां बहुत बढ़ गई हैं। एम्स देश का सबसे प्रतिष्ठित चिकित्सा सेवा संस्थान है वहां सेवाएं देना गौरव की बात है। विदित हो कि डा. गज़न्फर ने मेरठ मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया है और जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज से एमएस की डिग्री ली है। टेलीफोनिक पर बात करते हुए उन्होंने परिजनों एवं शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि किसी भी डॉक्टर के लिए एम्स के जरिए देशवासियों की सेवा करना गौरव की बात है।