प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते डीडीएम नाबार्ड।
चंदौली। नाबार्ड की ओर से कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को पूर्वांचल कम्प्यूटर संस्था द्वारा चकिया के विभूति नगर वार्ड में प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। इस दौरान डीडीएम नाबार्ड तनुज कुमार सेन ने शुभारंभ कर प्रशिक्षण के महत्व उनकी बारीकियों पर प्रकाश डाला। कहा कि यह प्रशिक्षण अपने जीवन में बड़ा परिवर्तन लाएगा, लिहाजा इसकी गंभीरता को समझें।
इस दौरान डीडीएम नाबार्ड की ओर से कौशल विकास प्रशिक्षण अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा निःशुल्क दिया जाएगा। इसके अलावा समूह, ऋण व अन्य लाभकारी योजनाओं से बेरोजगारों को जोड़कर उन्हें स्वरोजगार से लैस करने का प्रयास किया जा रहा है। पूर्वांचल कम्प्यूटर के प्रबंधक रामचंद्र यादव की ओर से बताया गया कि महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कौशल प्रशिक्षण नाबार्ड के सहयोग से कराया जा रहा है। प्रशिक्षको द्वारा सिलाई, पेंटिंग, स्विंग मशीन आपरेटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क है। प्रशिक्षण अवधि में वित्तीय प्रबंधन, उद्यमिता विकास, लेखा-जोखा की जानकारी भी दी जाएगी, जिससे स्वरोजगार में आ रही समस्याओं से निबटा जा सके। केंद्र प्रबंधक अनीता शर्मा द्वारा प्रशिक्षण से जुड़ी बारीकियों की जानकारी दी गयी। कहा कि प्रशिक्षण को पूरी शिद्दत के साथ हासिल करें और इस दौरान कोविड-19 को देखते हुए सतर्कता बरतें।