2.9 C
New York
Tuesday, December 3, 2024

Buy now

पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक तमंचा व गहने के साथ चार शातिर चोर

- Advertisement -

चंदौली। बबुरी पुलिस चेकिंग अभियान के दौरान शुक्रवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने चार शातिर चोर को दो चोरी की मोटर साइकिल व चोरी के गहने के साथ गिरफ्तार कर लिया।
इस दौरान थानाध्यक्ष सतेंद्र विक्रम ने बताया कि अपराधियों और वांछितों के खिलाफ बबुरी थाना अंतर्गत बनौली चट्टी के पास चेकिंग अभियान चल रहा था। चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चार शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से दो चोरी की मोटरसाइकिल व पांच मोबाइल फोन, चार जोड़ी मीना, दो जोड़ी पायल प्लेट व सफेद धातु 21000 नगद व दो नाजायज तमंचे से साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पकड़े गये चोरों ने बताया कि हम चारो लोग एक साथ मिलकर चोरी करते है। दोनों मोटरसाइकिल भी चोरी की है । पिछले साल होली वाले महीने में हम लोगो ने चन्दौली कचहरी के बाहर से चुराये थे । जिसका नंबर प्लेट हमने हटा दिया था । रक्षाबन्धन के दिन हम लोग बबुरी क्षेत्र में चोरी करने आये थे उसी रात में मोटर साइकिल वाहन संख्या UP67N7649 व एक अदद मोबाईल को हमने गोल्हिया गाँव से चोरी किया। वापस आते समय चन्दाईत गाँव से हमने दो मोबाईल व 2000 रुपये चोरी किये थे । तथा चाँदी की कटोरी को रक्षा बन्धन से दो दिन पहले पथरा महमूदपुर मुगलसराय के एक मकान मे हम चारो ने मिलकर चोरी किया था।तथा एक जोड़ी पायल नगद व लरी लगी हुई सफेद धातू था तथा दो जोड़ी मीना हरे रंग का नग लगा हुआ। सफेद धातू व एक सफेद धातू का प्लेट राखी से दो दिन पहले पथरा महमूदपुर मे चैनल का ताला तोड़कर जो चोरी हमने किया था तथा जो पायल आपको मिला है वह हमने करीब 1 माह पुर्व चकिया के बियासड़ गाँव के एक मकान से चोरी किये थे । तथा करीब दो माह पुर्व थाना चन्दौली के भिखारीपुर गाँव मे हम सभी ने रात मे एक मकान मे चोरी किया था । उस चोरी मे से चार जोडी मीना हम लोग के पास से बरामद हुआ है उपरोक्त सभी चोरियो में से जो भी सामान हम लोग पाये थे लगभग सभी बेच दिए है। जो चीजे बच गयी थी आज उसी को बेचने के लिए जा रहे थे।शातिर चोर पंकज यादव, अलीनगर राजकुमार रावत, अलीनगर रोहित यदाव, मुगलसराय दीपक अलीनगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।चेकिंग करने वाली टीम में कृष्ण कुमार यादव,अतुल कुमार वर्मा, गौरव राय, राहुल खरवार, अंकित सिंह शामिल रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights