करनौल में नाली खुदाई के दौरान जमींदोज कच्चा मकान।
शहाबगंज। क्षेत्र के करनौल गांव में पानी निकासी के लिए खुदाई के कारण दो परिवारों का कच्चा रिहाईशी मकान गिर गया, जिससे पूरा परिवार खुले आसमान के नीचें गुजारा करने को विवश हो गया।
बताते हैं कि करनौल गांव में जाम हो चुके सीवर के कारण दलित बस्ती में मेन सड़क पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी थी। इस कारण आवागमन में समस्या हो रही थी। वहीं आए दिन गिरकर लोग घायल भी हो रहे थे। आमजन की इसी समस्या को देखते हुए ग्राम प्रधान ने शुक्रवार को नाली खुदाई कराकर सीवर निकालने का कार्य प्रारम्भ कराया। सीवर की पाइप निकालते ही राजेश पुत्र रामकृत व श्याम सुन्दर पुत्र विजयी का कच्चा रिहायशी मकान भरभरा कर गिर गया। इससे दोनों परिवार खुले आसमान के नीचे आ गये। वहीं मकान के अंदर दबे गृहस्थी के सामानों को निकालने के कार्य में भी जुट गए। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुनिराज यादव ने कहा कि मकान पहले से काफी जर्जर था। पानी निकासी के लिए नाली खुदाई के दौरान गिर गया है। लेखपाल बुलाकर जांच कर मुआवजा दिलाया जाएगा।