सैयदराजा। जिले में हो रहे वाहन चोरी पर नियंत्रण और बाइक सवारों द्वारा किये जा रहे अपराध को लगाम लगाने के लिए सैयदराजा पुलिस ने शुक्रवार की शाम नगर सहित आस पास के क्षेत्रों में दो पहिया व चार पहिया वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया इससे वाहन स्वामिओ में हड़कंप मच गया। कई बाइक सवार गली- कूचों से रास्ता बदल कर भागते नज़र आये
पुलिस ने नौबतपुर जमानियां चौराहा भतीजा रोड जेठमल पुर अन्य स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत वाहन चेकिंग अभियान का जायजा लेते रहे। पुलिस ने 20 बाइकों का चालान कर बिना मास्क घूम रहे तफरी करने वालो से दो हज़ार जुर्माना भी वसूल किया।पुलिस ने अभियान के दौरान संदिग्धों व उनके सामान की भी तलाशी ली।