उपसंभागीय कृषि प्रसार कार्यालय पर प्रदर्शन करते किसान।
सकलडीहा। उपसंभागीय कृषि प्रसार कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों के मनमाने रवैये से आक्रोशित किसानों ने शुक्रवार को सम्मान निधि का पैसा न मिलने पर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने बताया कि किसान सम्मान निधि का रजिस्ट्रेशन सहित अन्य जरूरी विभागीय कार्य पूर्ण कर हम सभी किसान तहसील से लेकर उपसंभागीय कार्यालय का चक्कर काट रहे है। फिर भी अधिकारी व कर्मचारियों के लापरवाही के कारण योजना के लाभ से हम सभी वंचित हैं।
किसानों ने बताया कि किसान सम्मान निधि व प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाले योजनाओं से गरीब किसानों में काफी राहत हैं। लेकिन विडम्बना यह है कि कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों की निष्क्रियता से सरकार की यह अतिमहत्वाकांक्षी योजना धरातल पर दम तोड़ती नजर आ रही है। खोर, चतुर्भुजपुर, तेनुवट, बरठीं, इब्राहिमपुर, दिनदासपुर, दिवाकरपुर सहित लगभग आधा दर्जन गांवों के दर्जनों किसानो ने आरोप लगाते हुए कहा कि रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी हमलोगों का किसान सम्मान निधि का पैसा नही आ रहा है। इसके लिए दो साल से तहसील और उपसंभागीय कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शिकायत कर चुके है, लेकिन आज तक खाते में किसान सम्मान निधि नहीं आयी। इस मौके पर प्रेमशीला, अशोक राजभर, महेंद्र राम, छोटेलाल गोंड, महेंद्र चैहान, मंजू राय रहे।