अनाथ बच्चों के साथ धानापुर ब्लाक प्रमुख अजय सिंह।
धानापुर। क्षेत्र के धरांव गांव में मां और पिता के निधन से अनाथ हुए तीन बच्चों की मदद को विधायक सुशील सिंह के निर्देश पर पहुचे ब्लाक प्रमुख अजय सिंह आगे आए। बीडीओ गुलाब चंद सोनकर ने अनाथ हुए बच्चों को कई योजनाओं की माध्यम से मदद पहुंचाया।
आवश्यकता के अनुसार दो चैकी, 20 किलो चावल, 5 किलो दाल, एवं सात हजार नकदी देने के साथ-साथ आवास, शौचालय, हैंडपंप एवं अंत्योदय कार्ड आदि का त्वरित लाभ दिलाने का भरोसा दिया। ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह के निर्देश पर राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 30 हजार रुपये की एक मुश्त सहायता एवं बाल सेवा सामान्य योजना के तहत ढाई हजार रुपये प्रति माह के लाभ दिलाने के लिये सेक्रेटरी एवं ग्राम प्रधान से प्रस्ताव मांगा। कहा कि असहायों की मदद करना ही भाजपा सरकार का मूल उद्देश्य है। इन बच्चों के भरण-पोषण के साथ ही शिक्षा-दीक्षा मुकम्मल होना इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। बीडीओ ने एक सप्ताह के अंदर सभी योजनाओं की पत्रावली तैयार कराने का प्रधान एवं सेक्रेटरी को निर्देश दिया है।