चन्दौली।पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने शनिवार को क्षेत्राधिकारी नौगढ़ व प्रभारी निरीक्षक नौगढ़ सहित पुलिस बल के साथ कस्बा नौगढ़ में पैदल गश्त किया।और व्यापारी बन्धुओं से मिलकर उनके परेशानियों को जाना उनसे बातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया। उन्होंने ने पुलिस बल के साथ शराब की दुकान को भी चेक किया इससे शराब की दुकानदारों में हड़कंप मच गया। शराब की दुकानों का कागजात पूरा नही होने तत्काल दुकानों को बन्द कराया और कार्यवाही करने के लिए संबंधित थाने को निर्देश दिया
इस दौरान उन्होंने व्यापारी बंधुओं से कहा कि सभी व्यापारी अपने अपने दुकान के सामने सीसी टीवी कैमरा लगवा ले जिससे जान माल की सुरक्षा बनी रहे। हमेशा पुलिस का सहयोग करे पुलिस हर वक्त आप के साथ है। कही कोई परेशानी या घटना होती है। तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। कहा कि कोरोना वायरस अभी पुर्ण तरीके से समाप्त नही हुआ है। इसलिए सभी व्यापारी अपने दुकान के अंदर मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करे और दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए किसी दुकानदार के दुकान पर भीड़ दिखी तो उसका चालान कर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी उन्होंने पुलिस बल के साथ नौगढ़ के जंगलों में कांबिग किया और वनवासी से मिलकर उनको सुरक्षा का भरोसा दिलाया।