सैयदराजा।एसपी अमित कुमार के निर्देश पर जनपद में अपराध को रोकने के लिए पुलिस ने शनिवार को दो पहिचा व चार पहिया वाहन के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। इससे नगर में हड़कंप मच गया। कोतवाल लक्ष्मण पर्वत के नेतृत्व में चलाए गए चेकिंग अभियान में दोपहिया वाहनों के कागजातों की जांच की गई। बगैर हेलमेट के वाहन चलाने वाले बाइक चालकों के वाहनों का चालान गया। और बाइक चालकों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में बाइक के समुचित दस्तावेजों को साथ रखें और हेलमेट पहनकर बाइक चलाएं। कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने कहा कि अपराध नियंत्रण की दिशा में वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं।नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग अपने वाहनों के कागजातों को दुरूस्त कर लें और अपने जीवन की सुरक्षा के लिए बाइक चालक हेलमेट जरूर पहनें। वही संदिग्ध होने पर चार पहिया वाहनों की तलाशी ली गयी।और पूछताछ कर उन्हें रवाना किया गया।