पुलिस दल के साथ पहाड़ों पर कांबिंग करते एसपी अमित कुमार।
चंदौली। पुलिस फोर्स के हौसले को बढ़ाने के लिए तमाम मोर्चों पर एसपी अमित कुमार खुद अगुवाई करते दिख जाते हैं। इस कड़ी में शनिवार को नौगढ़ की सुदूर पहाड़ियों पर गश्त के लिए एसपी अमित कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ जंगल एवं पहाड़ों में भ्रमण किया। उन्होंने ग्रामीणों व चरवाहों से मुलाकात किया और शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग का आह्वान किया। एसपी के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी नौगढ़, प्रभारी निरीक्षक नौगढ़ व थानाध्यक्ष चकरघट्टा सहित पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना नौगढ़ अन्तर्गत विभिन्न गांवों, पहाड़ों एवं जंगलों में काम्बिंग की। वहां के निवासियों व वनवासियों से वार्ता की गई तथा उनसे उनकी समस्याओं के विषय में जानकारी ली गई तथा समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।