12.9 C
New York
Wednesday, October 30, 2024

Buy now

पूर्वांचल में समाजवादी पार्टी में जान फूंकेगा मुख्तार अंसारी का परिवार

- Advertisement -

मुख्तार अंसारी के भाई ने अंबिका चौधरी संग सपा का दामन थामा

लखनऊ। समाजवादी पार्टी मिशन–2022 के फतह के लिए अपनी कमजोर कड़ियों को मजबूत करने के साथ ही ढिले हो चुके कल–पुर्जों को दुरूस्त कर रही है। साथ ही नए पुर्जे भी जोड़े जा रहे हैं‚ ताकि सपा का इंजन बिना किसी रुकावट के चुनाव में दौड़े और सबसे तेज दौड़े। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने बसपा नेता व पूर्वांचल के बड़ा राजनीतिक रसूख रखने वाले मुख्तार अंसारी के भाई सिब्गतुल्लाह अंसारी को अपने पाले में लेने में सफल रही है। जी हांǃ यह खबर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से छनकर निकली है और पूरी तरह से पुष्ट है। यह वही सिब्गतुल्लाह अंसारी है‚ जो मोहम्मदाबाद से 2007 में विधायक बने। 2012 में अपनी अपने परिवार की पार्टी कौमी एकता दल से विधायक चुने गए। 2017 में बसपा के चुनाव चिह्न से भी चुनाव लड़े‚ लेकिन विधानसभा तक नहीं पहुंच पाए। बीते पंचायत चुनाव के दौरान ही अंसारी बंधुओं के हाथी से उतरकर साइकिल पर सवार होने की रणनीति तैयार हो गई थी। इसके लिए कई दौर की बातचीत की गई। इसी बीच पूर्वांचल की सियासत में खासा दखल रखने वाले बसपा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिब्गतुल्लाह अंसारी शनिवार को समर्थकों के साथ सपा में शामिल हो गए। उनके साथ अंबिका चौधरी ने भी सपा की सदस्यता ले ली।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights