चंदौली। सदर ब्लॉक क्षेत्र के शिवपुर गांव में गुरुवार की बीती रात बिस्तर पर चढ़े सांप ने एक महिला को डस लिया। महिला के शोरगुल करने पर परिजनों में हड़कंप मच गया परिजनों ने आनन.फानन में महिला को लेकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहा चिकित्सकों ने उसकी हालत चिंताजनक देख बीएचयू के लिए रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई
बताते हैं कि शिवपुर अकोढा गांव निवासी रुकमणी देवी पत्नी श्याम नारायण 48 वर्ष रात अपने कमरे में बिस्तर पर सो रही थी। तभी देर रात किसी समय जहरीला सांप बिस्तर पर चढ़ गया । इसी बीच महिला द्वारा सांप किसी तरह दब गया। और महिला को डस लिया । महिला के शोरगुल करने पर परिजन भी जग गए परिजनों ने आनन-फानन में महिला को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंच गए। जहां चिकित्सकों ने महिला की हालत चिंताजनक होने पर उसे बीएचयू के लिए रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।