सम्मान समारोह को संबोधित करते पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार।
शहाबगंज। सपा शहाबगंज ब्लाक इकाई अध्यक्ष सुनील सिंह मुखिया के नेतृत्व में पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार का जोरदार स्वागत सामरोह का आयोजन किया गया। बीते सात अगस्त को सपा का दामन थामने वाले पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार के पार्टी में सामिल होने से गदगद कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार ने कहा कि समाजवादी पार्टी में पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पार्टी को मजबूत करने का कार्य करूंगा, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में चकिया की सीट समाजवादी पार्टी को जीत की सुनिश्चित करते हुए सपा की सरकार बनाने में हम सभी को मिलकर योगदान देना होगा। विधानसभा इकाई अध्यक्ष प्रभु नरायण यादव ने कहा कि पूर्व विधायक के पार्टी से जुड़ने से चकिया में सपा और मजबूत हो गयी है, जिसका सीधा असर आगामी चुनाव में दिखाई देगा। वहीं विपक्षी पार्टियों में खलबली मच गयी है। इस दौरान रामकृत, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष भूपेंद्र पटेल, अनिल पटेल, अतीक अहमद, राजेश पटेल, रमेश यादव, राजनाथ यादव, उस्मान गनी, बबलू खां, अछैबर भरती, अजय जायसवाल, गुलफाम अहमद मिक्कू, मुनिराज यादव, धर्मेन्द्र अजय भारती ,मनोज यादव, बबलू शर्मा सहित आदि उपस्थित रहे। संचालन रामसहारे यादव ने किया।