चंदौली। महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के प्रांगण में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद चंदौली इकाई की जनपदीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ विजय प्रकाश सिंह ने किया।उन्होंने कहा कि सभी राजकीय, माध्यमिक, वित्तविहीन सीबीएसई, आईसीएससी विद्यालयों एवं समस्त महाविद्यालय का शत-प्रतिशत पंजीकरण करना अनिवार्य है तथा जिन जिन महाविद्यालयों एवं विद्यालयों का पंजीकरण हो चुका है उनका नवीनीकरण का ससमय कराना प्रधानाचार्य एवं प्राचार्य कर लें, तथा विद्यालय स्तर पर स्काउट गाइड प्रवेश प्रथम एवं द्वितीय कि शिविरों का आयोजन सुनिश्चित करें। कहा कि स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है जिससे बच्चा अपने जीवन काल में स्वयं के बल पर आगे बढ़ता है। साथ ही समाज में सेवाभाव के साथ अपने आप को सुदृढ़ कर्ता है। इसलिए विद्यालयों में अनिवार्य रूप से शासनादेश के अनुसार पंजीकरण करवाना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर हीरालाल यादव, डा. एसके लाल, डा.रामचंद्र शुक्ल, पूनम सिंह, अंजू कुमारी, सैयद अली अंसारी, सत्यमूर्ति ओझा, बृजेश सिंह रजनीश, जयप्रकाश रावत, भानु प्रताप सिंह, मनोज कुमार पांडेय उपस्थित रहे। संचालन जिला सचिव वीरेंद्र कुमार सिंह ने किया।