कमालपुर। स्थानीय पुलिस चैकी में शनिवार को थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति ने व्यापारियों व सवर्ण व्यवसायियों के साथ बैठक की। उन्होंने स्थानीय बाजार के साथ विभिन्न समस्याओं, सुरक्षा व्यवस्था व अन्य मुद्दों पर बातचीत की। कहा कि कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाएं। बाजारों में ट्रैफिक व्यवस्था, कानून व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि बाजार में जाम की स्थिति न बनने दें। पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा व सहयोग के लिए हैं। असामाजिक तत्वों व नशीले पदार्थ आदि का अवैध धंधा करने वालों के बारे में भी पुलिस को सूचना दें। बैठक में सवर्ण व्यवसायियों को सीसीटीवी कैमरा अपने दुकानों की सुरक्षा के लिए लगाने की सलाह दी। यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए व्यापारियों के सुझाव भी लिए। व्यापर मण्डल अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्त ने कहा कि पुलिस प्रशासन को जब-जब सहयोग की जरूरत पड़ी है, व्यापार मंडल ने सहयोग दिया है। उन्होंने व्यापारियों व स्थानीय लोगों की समस्याएं गिनाई और समस्या के निराकरण की पहल किए जाने की आवश्यकता जताई। इस मौके पूर्व प्रधान दयाराम यादव, मदन मोहन रस्तोगी, सीताराम वर्मा, अरविंद वर्मा, संतोष कुमार गोड़, मनोज अग्रहरि, अजय रस्तोगी, सुरेंद्र जायसवाल राकेश वर्मा, इमरान अली मौजूद थे।