जिलाधिकारी संजीव सिंह को पत्रक सौंपते धीरेंद्र सिंह शक्ति।
चंदौली। पत्रकारों का एक दल शनिवार को सकलडीहा में जिलाधिकारी संजीव सिंह से मिला। इस दौरान बरहनी के पत्रकार सौरभ राय उर्फ सोनू पर कंदवा पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमा किए जाने की समस्या को प्रमुखता के साथ रखा। धीरेंद्र सिंह शक्ति ने ज्ञापन देकर जिलाधिकारी को अवगत कराया कि बीते दिनों बरहनी के पत्रकार सौरभ राय के द्वारा एक खबर का प्रकाशन किया गया था, जिसे संज्ञान में लेते हुए एसपी ने कंदवा थाने के पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया था।
इस बात से कंदवा थाने पर तैनात पुलिस अफसर व कर्मचारी पत्रकार से खुन्नस खाए हुए थे और पत्रकार सौरभ राय को फर्जी मुकदमें में फंसाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहे और इसी बीच उनके विरूद्ध फर्जी तरीके से 60/63 का मामला दर्ज कर दिया है, जो पूरी तरह से बेबुनियाद व गलत है। यह लोकतंत्र की हत्या है और पुलिस विभाग की खामियों को पटल पर लाने वाले पत्रकार का उत्पीड़न एवं दमन का प्रयास है। स्वस्थ लोकतंत्र में ऐसी दमनकारी कार्यवाही के लिए कोई जगह नहीं है, लिहाजा उक्त मामले में पत्रकार के ऊपर दर्ज प्राथमिकी को निरस्त करते हुए। ऐसा करने वाले पुलिस कर्मियों व अफसरों के खिलाफ उचित कार्यवाही अमल में लायी जाय, ताकि ताकि पीड़ित पत्रकार के साथ न्याय हो। जिलाधिकारी ने पत्रकारों को भरोसा दिया कि किसी भी पत्रकार के साथ पुलिसिया उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। मामले की जांच कराकर न्यायोचित कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। इस मौके पर अजीत कुमार, सत्येंद्र यादव, जलील अहमद, सत्य नारायण, सुनील सिंह, वैरिस्टर यादव, अख्तर अली, सुनील कुमार सिंह, प्रदीप गुप्ता, सेनापति कुमार मौर्या आदि उपस्थित रहे।