चंदौली जिला मुख्यालय चिराग पासवान का स्वागत करते लोजपा कार्यकर्ता।
चंदौली। चिराग पासवान की आशीर्वाद यात्रा रविवार को चंदौली मुख्यालय से होकर गुजरी। इस दौरान लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चिराग पासवान का जिला मुख्यालय पर पर ढोल-नगाड़े के साथ जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं में जोश भरा। कहा कि बिहार में मध्यावधि चुनाव होने की पूर्ण संभावना है आगामी सरकार में लोक जनशक्ति पार्टी की न सिर्फ अहम भूमिका होगी, बल्कि सरकार में भी पार्टी की मौजूदगी भी होगी।
उन्होंने कहा कि आज बीजेपी और जेडीयू गठबंधन उठ रहे विरोधी बयान से काफी कुछ पता चल रहा है जातीय जनगणना से लेकर पेगासस के मामले में केंद्र और राज्य सरकार के बयान अलग-अलग हैं। मुख्यमंत्री और सरकार के कार्य में कम और पार्टी के कार्य में ज्यादा समय दे रहे हैं क्योंकि वह जानते हैं कि आने वाले चुनाव में हमारी पार्टी की अहम भूमिका होगी पासवान ने राज्य की स्वास्थ्य शिक्षा कानून व्यवस्था पर जोरदार हमला बोला कहा कि जिस राज्य का मुख्यमंत्री सामान्य मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने अपने राज्य से बाहर जाता हूं तो समझा जा सकता है कि यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था कैसी है प्रधानमंत्री कहते हैं कि जहां बीमार वहां उपचार लेकिन क्या बिहार में यह संभव है कई अस्पताल ऐसे हैं जहां बीपी नापने की मशीन तक नहीं है युवा बाहर अन्य राज्यों में पढ़ने के लिए जाने को मजबूर हो चुके हैं प्रदेश में अपराध लूट बलात्कार अपहरण डकैती का ग्राफ बढ़ा हुआ है मगर मुख्यमंत्री चुप हैं इससे पीड़ित परिवार के लिए सांत्वना के शब्द भी सीएम के पास नहीं? बिहार की जनता इसका जवाब जल्द देगी।