कमालपुर, चंदौली। चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के बरहन गांव के समीप एक युवक खून से लथपथ सड़क पर मिला। ग्रामीणों की जानकारी के बाद पुलिस उसे स्थानीय अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय पुलिस प्रथम दृष्टया घटना को सड़क हादसे से जोड़कर देख रही है, वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए थाने पर तहरीर दी है। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। मृतक पेशे से ठेकेदार था, जिसे लेकर उसकी हत्या की चर्चाएं ग्रामीण करते नजर आए।
बताते हैं कि सुबह के वक्त जब बरहन के ग्रामीण शौच के लिए सिवान की ओर निकले तो देखा कि मुख्य सड़क पर एक युवक खून से लथपथ पड़ा हुआ था। मौके पर जमा ग्रामीणों ने युवक की पहचान गांव निवासी बृजेश सिंह, 38 वर्ष के रूप में की। जानकारी के बाद परिजन भी दौड़ते-भागते पहुंचे। वहीं सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गयी। बृजेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन हत्या की आशंका जाहिर करते हुए धीना थाने को तहरीर दी है। वहीं थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति का कहना है कि मामला सड़क दुर्घटना से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके पर जांच में खून के धब्बों के साथ ही किसी दूसरी बाइक के टूटे हुए हिस्से भी पाए गए हैं। दूसरी ओर परिजनों का कहना है कि रात के वक्त बदमाशों से बृजेश की हाथापाई और मारपीट हुई होगी, जिससे वह जान बचाकर भागा होगा, लेकिन अत्यधिक आघात के कारण वह घर तक नहीं पहुंच पाया और 500 मीटर पहले ही सड़क पर उसकी मौत हो गयी।