3.5 C
New York
Friday, December 6, 2024

Buy now

शराब के तलबगार हो जाइए सावधान‚ जानिए क्या होगा नुकसानॽ

- Advertisement -

डीएम बोले, मिथाइल एल्कोलन से जा सकती है जान
चंदौली। यदि आप शराब के तलबगार हैं तो यह खबर आपके काम की है। इससे न केवल आपकी जानकारी बढ़ेगी, बल्कि आपकी जान भी बच सकती है। यह संदेश जिलाधिकारी चंदौली संजीव सिंह की ओर से जारी व प्रसारित किया है। जो उन लोगों के लिए है जो कहीं से भी किसी तरह की शराब की खरीद कर उसका सेवन करते हैं। लेकिन अब ऐसा करते हैं निश्चित ही आप अपने शौक को पूरा करने के साथ ही अपनी जान को खुद जोखिम में डाल रहे हैं।
जिलाधिकारी के हवाले से जारी विज्ञप्ति में यह ऐलर्ट जारी किया गया है कि अवैध स्थानों व अड्डों से खरीदी गयी शराब मिथाइल अल्कोहल मिश्रित हो सकती है, जो एक घातक जहर है और इसकी बहुत थोड़ी मात्रा के सेवन मात्र से व्यक्ति अन्धा हो सकता है और सेवन करने वाले व्यक्ति की जान भी जा सकती है। उन्होंने कहा कि सभी का जीवन अमूल्य है, जिसे सस्ती शराब के चक्कर में न गवाएं और न ही खतरे में ना डालें। यदि आप शराब का सेवन करते हैं तो अधिकृत आबकारी की दुकान से ही सील लगी बोतल खरीदें। शराब खरीदते समय शीशियों पर लगे क्यूआर कोड को अवश्य दें लें। अधिकृत आबकारी की दुकानों से शराब खरीद करते समय अपने मोबाइन फोन में गूगल प्ले स्टोर से आबकारी विभाग का स्कैनर ऐप यूपी एक्साइज स्कैनर स्वयं डाउनलोड कर शराब की शीशियों पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर वैधता की जांच करने के उपरांत निर्धारित मूल्य पर ही खरीदें। आह्वान किया कि यदि किसी भी व्यक्ति को अवैध शराब के निर्माण व बिक्री, तस्करी व निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर मदिरा की बिक्री की सूचना प्राप्त होती है तो वह जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह के मोबाइन नंबर 9454465611, आबाकरी निरीक्षक क्षेत्र-1 सदर के मोबाइल नंबर 9454466173, ओंकारनाथ सिंह आबाकरी निरीक्षक चकिया मोबाइल नंबर 9454466174, गौरव सिंह आबाकारी निरीक्षक सकलडीहा के मोबाइल नंबर 9454466175 तथा जय प्रकाश पंाडेय आबाकरी निरीक्षक मुगलसराय 9454465811 को सूचना दें। सूचनाओं पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights