चंदौली। नगर स्थित सकलडीहा चंदौली क्रॉसिंग पर किसी ट्रेन की चपेट में आने से रविवार की सुबह एक अज्ञात महिला की मौत हो गई। उक्त महिला 50 वर्ष की है वह रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रही थी इसी दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आ गई।जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आसपास लोगों की भीड़ जुट गई और किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी।जानकारी के बाद पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और उसकी शिनाख्त में जुट गई।