चन्दौली।समाजवादी पार्टी ने संजय प्रियदर्शी को शिक्षक सभा का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है। उनके उपाध्यक्ष बनाये जाने पर सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है। संजय प्रियदर्शी को समाजवादी शिक्षक सभा का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर चंदौली के जिला के शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष मयंक सिंह द्वारा स्वागत और बधाई दी गई
इस दौरान संजय प्रियदर्शी ने कहा समाजवादी पार्टी हमेशा शिक्षकों का हितेषी रही है समाजवादी पार्टी शिक्षक समाज के लोगों को एक ऊंचा स्थान देने का भी काम किया है सरकार बनने पर समाजवादी पार्टी वित्तविहीन शिक्षकों के साथ साथ शिक्षामित्र अनुदेशकों पर विशेष ध्यान देगी उन्होंने शिक्षकों से अपील किया कि 5 सितंबर को भदोही में शिक्षक सम्मेलन में अधिक से अधिक शिक्षकों को सम्मिलित होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कार्यक्रम को सफल बनाएं और विपक्षी दलों को मुंहतोड़ जवाब मिले वही शिक्षक सभा के जिलाध्क्ष मयंक सिंह यादव ने कहां की प्रदेश में अपराध का बोलबाला उत्तर प्रदेश की सरकार गरीबों के मुंह से निवाला छीनने का काम कर रही है वहीं शिक्षक वर्ग भी काफी परेशान है सभी समाजवादी लोगों को एक होकर सरकार बनानी है जिससे जनता के साथ साथ शिक्षकों का भला हो सके इस दौरान योगेंद यादव चकरु दिलीप पासवान अन्य सपाई उपस्थित रहे।