चंदौली।वामा सारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से रविवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर पुलिस पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी के बीच बालीवाल का मैच खेला गया इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने टीमों का हौसला अफ़जाई किया और विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा हर इंसान के अंदर एक खिलाड़ी होना चाहिए और जीवन में एक खेल को जरूर अपनाना चाहिए। एक अच्छा खिलाड़ी अपने खेल के माध्यम से अपने परिवार व देश का नाम गौरवांवित करता है। उन्होंने कहा अच्छा खिलाड़ी अपने खेल के प्रति दिलचस्पी, उत्सुकता और सीखने की चाह रखता है। अच्छे खिलाड़ी को अपनी काबिलियत पर पूरा भरोसा होता है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज क्षेत्राधिकारी सदर अनिल राय उपस्थित रहे।