-1.6 C
New York
Saturday, December 21, 2024

Buy now

ग्रापए जिलाध्यक्ष बोले‚ पत्रकारों के उम्मीदों पर खरा उतरने होगा प्रयास

- Advertisement -


ग्रापए तहसील इकाई चकिया की बैठक सम्पन्न
शहाबगंज। स्थानीय विकास खंड कार्यालय स्थित सभागार में रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई चकिया की बैठक तहसील अध्यक्ष मुसाफिर विश्वकर्मा की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि ग्रापए जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने कहा कि सभी पत्रकारों के उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
उन्होंने कहा कि आपसी सामंजस्य व संगठन की मजबूती से ही पत्रकारों के ऊपर हो रहे शोषण को रोका जा सकता है। कहा कि अपने कलम की धार से समाज को आइना दिखाने वाले पत्रकार किसी के पहचान का मोहताज नहीं है लेकिन पत्रकारों को हमेशा सकारात्मक सोच के साथ काम करना चाहिए। अध्यक्षता कर रहे तहसील अध्यक्ष मुसाफिर विश्वकर्मा ने कहा कि संगठन के किसी सदस्य के ऊपर अत्याचार होता है तो ग्रापए उसकी लड़ाई स्वयं लड़ेगी। बैठक में संगठन की मजबूती के साथ ही पत्रकार प्रशिक्षण शिविर, मेडिकल कैम्प, पत्रकार राहत कोष में प्रति माह पचास रुपए जमा करने तथा राहत कोष का पैसा तहसील उपाध्यक्ष इबरार अली व कोषाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के संयुक्त खाते में जमा करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। वाराणसी मण्डल उपाध्यक्ष मंगला सिंह, रतीश कुमार, सद्दाम खान, कालिदास त्रिपाठी, देवेंद्र नारायण सिंह, उदय प्रताप सिंह, राजन सिंह, इरफान अंसारी, संतोष मिश्र आदि उपस्थित थे। संचालन तहसील महामंत्री विनोद सिंह ने किया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights