चंदौली मुख्यालय स्थित पुरानी बाजार में सोमवार को कृष्ण जन्मोत्सव पर कृष्ण भक्त पूरे दिन खरीदारी में जुटे रहे। ज्यादातर बाजार में लड्डू गोपाल कृष्ण की सुंदर मूर्तियां व पोशाक की दुकानों पर भीड़ दिखी। महिलाओं ने लड्डू गोपाल के भव्य श्रृंगार के लिए कान्हा की पोशाक, मुरली, मुकुट, पालना आदि की जमकर खरीदारी की। जिसको लेकर बाजार गुलज़ार दिखा वही कान्हा की मूर्तियां 20 रुपये से लेकर 200 रुपये तक बिके ज्यादातर बच्चे घर मे झांकी बनाने के लिए लिए खिलौने खरीदते नज़र आये।वही फलों के दुकानों पर भी भीड़ देखने को मिली वही पुलिस विभाग के लोगो ने भी कोतवाली परिसर सहित मंदिर में भब्य सजावट किया।