चंदौली जिले में सर्पदंश के मामले बढते जा रहे है। बबुरी थाना क्षेत्र के गोरखी गांव में एक युवक की सर्पदंश से मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। मौसम में फेरबदल होने के कारण बरसात के महीने में सांपों के दंश से होने वाली मौतों का सिलसिला जनपद में बढ़ता जा रहा है।अब तक सर्पदंश से तीन से चार मामले सामने आए है।
बताते है कि बबुरी थाना क्षेत्र के गोरखी गांव निवासी रामनारायण चौहान सोमवार को प्रतिदिन की तरह सुबह घर से टहलने निकले थे वहीं बबुरी नहर के घास-पूस में छिपे एक विषैले सांप ने उन्हें डस लिया।जिससे उनकी हालत बिगड़ने लगी। जानकारी होने पर परिजन उनको इलाज के लिए मुगलसराय स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए, जहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा बताया जा रहा है वही मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।