भदोही।भदोही में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर जे आर एसएन पब्लिक स्कूल में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आगमन पर सपा नेताओं ने पहुच कर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था को परखा और प्रशासन के लोगो से कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक नही होनी चाहिए।5 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को संबोधित करेंगे और शिक्षकों के परेशानियों बाबत जानकारी लेंगे इस दौरान शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव बी पांडेय ने कार्यक्रम स्थल पर पहुच कर निरीक्षण किया और प्रशासन व पार्टी के लोगो से कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक नही होनी चाहिए। कहा कि वर्तमान की सरकार शिक्षकों को उपेक्षित कर रही है जिससे शिक्षक परेशान है।वित्तविहीन शिक्षामित्र अनुदेशक शिक्षकों का मानदेय व स्थाई करण की जूझ रहे है।जिससे इनको परिवार चलना मुश्किल हो रहा है कहा कि सपा सरकार में शिक्षकों पर विशेष ध्यान दिया जाता था उन्होंने शिक्षकों से अपील किया कि 5 सितंबर को सभी शिक्षक कार्यक्रम स्थल पर पहुच कर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यक्रम को सफल बनायें इस दौरान,प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश यादव, संजय प्रियदर्शी, मयंक सिंह यादव आदि लोग उपस्थित रहे।