चकिया में भर्ती युवकों को हाल जानने पहुंचे पूर्व विधायक।
शहाबगंज। थाना क्षेत्र रसिया गांव में सोमवार की दोपहर में आकाशिय बिजली के चपेट में दो युवक झुलस गये। घायलों का इलाज संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया में किया जा रहा है।
गांव निवासी विवेक कुमार 18 वर्ष, द्रविलोक 16 वर्ष जंगल में पशुओं को चराने गये थे। उसी दौरान बरसात के साथ आकाशिय बिजली गिर गयी, जिसके चपेट में आकर दोनों युवक झुलस गये। घटना की सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया ले गये, जहां दोनों युवकों का इलाज चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। इसकी जानकारी होते ही चकिया के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार विवेक व द्रविलोक का हाल जानने के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय में पहुंचे और आर्थिक मदद भी किया।