चंदौली सदर कोतवाली क्षेत्र के मचिया गांव में रविवार की रात्रि कुछ दबंगों ने अंग्रेजी शराब की दुकान पर जमकर तोड़फोड़ की तथा जबरन शराब की मांग करने लगे। मना करने पर युवकों ने शराब की दुकान पर जबरदस्त उत्पात किया। और बाद में मारपीट पर उतारू हो गए। दबंगों ने शराब की दुकान में जमकर तोड़फोड़ की इस खुलेआम घटना से ग्रामीण सहम गए। उक्त दुकानदार की सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला और दबंगों के खोजबीन में लग गई। इस दौरान एसआई विवेक त्रिपाठी ने बताया कि रविवार की रात्रि कुछ दबंगों द्वारा शराब की दुकानों पर तोड़फोड़ किया गया था। जिसको लेकर 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस जल्द ही दबंगों को गिरफ्तार कर कार्यवाही करेगी