डा. निशा सिंह।
चहनियां। प्रदेश सरकार के निर्देश पर मिशन शक्ति अभियान के तीसरे चरण के संचालन के कार्य योजना के क्रियान्वयन के लिए डा. निशा सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी विभाग महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ का नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्हें यह जिम्मेदारी कुलपति प्रो एके त्यागी के निर्देश पर दी गई है। यह जानकारी कुलपति प्रोफेसर संगीता पांडेय ने दी है।
इस सम्बन्ध में डा. निशा सिंह ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसको निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए मिशन शक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को जागरूक करने का कार्य करुगी। आपको विदित हो की प्रोफेसर डा. निशा सिंह मूल रूप से चन्दौली जनपद के रामगढ़ गांव निवासी क्रांतिकारी ताम्रपत्र विभूषित शिक्षा विद व बाबा कीनाराम इंटर कालेज रामगढ़ के संस्थापक स्वर्गीय बाबू लोकनाथ सिंह की पौत्रवधू है। इससे परिजनों व आसपास के ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की।