चंदौली। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर अपराधियों के धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में 10 हज़ार का इनामिया बदमाश बबुरी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पकड़े जाने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। इस दौरान थानाध्यक्ष सतेंद्र विक्रम ने बताया कि जनपद में अपराधियों के लिए चेकिंग अभियान चलाकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम रात में चेकिंग के दौरान गैंगस्टर एक्ट के दस हजार रुपये के इनामिया को अकोड़ा कला गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसका नाम राकेश केशरी है। जो जमालपुर जनपद मिर्जापुर का निवासी है। जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में गैंगेस्टर सहित अन्य धाराओं में आपराधिक मामले दर्ज है। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।गिरफ्तार करने चेकिंग के दौरान मोहन प्रसाद, राहुल खरवार, गौरव राय, सामिल रहे।