बीडीओ को शिकायती पत्र देकर अमरसीपुर के युवक न लगाई फरियाद
शहाबगंज। ग्राम पंचायत अमरसीपुर में पंचायत सहायक की भर्ती में सचिव के मनमाने ढंग से नियुक्ति किये जाने से नाराज आवेदक ने खण्ड विकास अधिकारी से न्याय की गुहार लगायी। फरियादी ने उक्त मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग किया।
बताते हैं कि गांव निवासी इम्तियाक पुत्र स्वर्गीय शमीम अंसारी का आरोप है कि ग्राम पंचायत स्तर पर नियुक्ति के लिए फार्म निकला था।जिसके लिए प्रार्थी ने भी आवेदन किया था। इस दौरान कोरोना से हुई मौत के मामले में पीड़ित परिवार को वरियता प्रदान करने का प्रावधान है। बताया कि मेरे पिता की भी मौत कोरोना वायरस के कारण हुई थी। आवेदन करते समय कोविड-19 पाजिटिव होने पर आरटीपीसीआर, सीटी स्कैन, ब्लड टेस्ट व मृत्यु प्रमाण पत्र की रिपोर्ट की संलग्न किया था। लेकिन सेक्रेटरी ने अजय कुमार पुत्र गंगा सिंह की नियुक्ति कर दिया। जबकि उक्त आवेदक की ओर से आवेदन के समय कोई कोविड रिपोर्ट नहीं लगाया था। सेक्रेटरी ने बिना खुली बैठक कराये फर्जी ढंग से नियुक्त कर दिया।इस तरह से मनमाने ढंग से सेक्रेटरी द्वारा किये गये चयन को लेकर ग्रामीणों में भी आक्रोश व्याप्त है।खण्ड विकास अधिकारी धर्मजीत सिंह ने कहा कि शिकायती प्रार्थना पत्र मिला है।पत्रावलियों की जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।