चंदौली। जिला स्थाई समिति की बैठक प्रत्येक माह कराई जाए। ताकि पत्रकारों एवं प्रशासन के बीच का समन्वय न बिगड़े। मंगलवार को उक्त बातें उपजा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों से इस तरह की बैठकें नहीं होने के कारण पत्रकारों एवं प्रशासन के बीच जो दूरियां बढ़ती जा रही हैं वह किसी के लिए भी ठीक नहीं है।
दीपक सिंह ने कहा कि यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) के जनपदीय इकाई की यह मांग है कि जिले में तत्काल पत्रकार पंजिका तैयार किया जाए। ताकि गलत लोग निजी स्वार्थ के लिए खुद को पत्रकार के रूप में प्रस्तुत कर पत्रकारों, समाज,एवं शासन- प्रशासन को धोखा न दे सकें। फर्जीवाड़े में संलिप्त रहे ऐसे लोगों की जांच कर उनके विरुद्ध प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होंने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि जनपद में मीडिया कर्मियों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए। तथा वास्तविक पत्रकारों के विरुद्ध यदि कोई मामला संज्ञान में आये तो उन्हें भीड़ का हिस्सा न बनाकर स्थाई समिति में विचार- विमर्श के उपरांत ही प्रकरण में आवश्यक कदम उठाए जाएं। इस दौरान सन्तोष यादव, सरदार महेंद्र सिंह, गौरव श्रीवास्तव, न्याज अहमद खान, आरिफ हाशमी, अरविंद पटवा, राजेंद्र प्रकाश, अजय सिंह, प्रेमशंकर तिवारी, हरिओम आनंद, श्रवण कुमार, कमलजीत सिंह, सुधींद्र पांडेय, अबुल कैश डब्बल, रविकांत सिंह, चंद्रजीत पटेल, अमित कुमार, नीरज अग्रहरि, ज्ञानेंद्र सिंह आदि अन्य पत्रकार भी उपस्थित रहे।