सैयदराजा पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने बैंकों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था हो परखा। पुलिस ने बैंकों के अंदर मौजूद लोगों से पूछतांछ की और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देकर ग्राहकों को जागरूक किया। वही पुलिस ने बैंक कर्मचारियों से अराजकतत्वों व संदिग्धों की सूचना देने की बात कही।
कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने नगर की एसबीआई, बीओआई, पीएनबी, इंडियन बैंक का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कोतवाल ने सीसी टीवी कैमरों का निरीक्षण कर बैंक के गार्डों को निर्देश दिए। कहा कि बिना कार्य के किसी भी व्यक्ति को बैंक के अंदर प्रवेश न दें। आने जाने वाले की आईडी का निरीक्षण करें। संदिग्ध लगने पर पुलिस को सूचना दें। जागरूकता और सतर्कता से ही अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने बैंक के भीतर व बाहर मौजूद लोगों से पूछताछ कर पहचान की शिनाख्त भी किया। वहीं दूसरी तरफ चंदौली सदर कोतवाल अशोक मिश्रा ने पूरी टीम के साथ बैंकों का निरीक्षण किया और बैंक के अंदर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की इस दौरान उन्होंने बैंक कर्मचारियों से कहा कि बैंक के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को समय समय से साफ कराते रहें यदि कोई संदिग्ध लगे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें इस दौरान एसआई विवेक त्रिपाठी मनोज पांडे सुनील तिवारी शामिल रहे