शहाबगंज में महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करती महिला आरक्षी।
शहाबगंज। मिशन शक्ति अपने तीसरे फेज में चल रही है। इस कड़ी में बालिकाओं व महिलाओं को आत्मसुरक्षा व सम्मान के लिए प्रेरित व जागरूक किया। महिला आरक्षियों ने छेड़खानी के विरुद्ध चुप्पी तोड़ने का आह्वान किया। इसके साथ ही स्लोगन लिखे तख्त के साथ गली-मोहल्लों व स्कूल आदि का भ्रमण कर महिलाओं व बालिकाओं को सतर्क व जागरूक किया। कहा कि सार्वजनिक स्थलों जैसे-बाजार, स्कूल-कालेज, कोचिंग संस्थान समेत सार्वजनिक स्थलों को असामाजिक तत्वों से मुक्त कराने के लिए पुलिस महकमे की एंटी रोमियों स्क्वायड लगातार सक्रिय रहती है।
उन्होंने महिलाओं और बालिकाओं के साथ राह चलते छेड़खानी, अभद्रता, अश्लील इशारे तथा अभद्र टिप्पणियां आदि करने वालों के खिलाफ मुखर होकर पुलिस से शिकायती करनी होगी, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। उन्हें यूपी-112, वूमेन पावर लाइन 1090, यूपी कॉप ऐप, 181 महिला हेल्पलाइन के साथ 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एंबुलेंस सेवा की उपयोगिता व उपलब्धता की जानकारी दी। इस दौरान महिला कांस्टेबल अर्चना उपाध्याय, ऋतु कुमारी, खुशबू कुमारी सहित पुलिसकर्मी मौजूद थे।