चंदौली मुख्यालय स्थित कैंप कार्यालय पर बुधवार को शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष मयंक यादव के नेतृत्व में शिक्षकों की बैठक संपन्न हुई जिसने 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के भदोही में आगमन पर विस्तार से चर्चा किया और आवाहन किया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यक्रम में ज्यादा संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं
इस दौरान शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष मयंक यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।वित्तविहीन शिक्षामित्र अनुदेशक शिक्षकों का मानदेय व स्थाई करण की समस्याओं से जूझ रहे है।जिससे इनको परिवार के पालन पोषण करने में मुश्किल हो रही है। शिक्षक आज के परिवेश में परेशानियों से जूझ रहा है जिससे इस सरकार में निकल पाना मुश्किल है। कहां की सपा सरकार में शिक्षकों को सम्मान के साथ मानदेय कि मुश्किल नहीं होती थी लेकिन वर्तमान सरकार शिक्षकों को उपेक्षित कर रही है उन्होंने शिक्षकों से अपील किया कि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षक भदोही पहुचकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यक्रम को सफल बनायें इस दौरान संदीप राय मनीष कुमार धर्मेंद्र यादव राजू यादव सौरव यादव प्रिंस कुमार मौर्य सौरभ पांडे संतोष यादव आदि शिक्षक मौजूद रहे।