18.4 C
New York
Saturday, October 5, 2024

Buy now

सत्ता में आए तो हर परिवार में होगी सरकारी नौकरीः शेर सिंह राणा

- Advertisement -

चंदौली। राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी प्रमुख शेर सिंह राणा बुधवार को जनपद दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को बड़ी समस्या बताया। कहा कि सत्तासीन होने के बाद सूबे के हरएक घर में एक सरकारी नौकरी देंगे। आज सत्ता से दूर होने के कारण इस समस्या का निदान न कर पाने का मलाल है। कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व अन्य बड़े नेता महलों व एसी में रहने वाले लोग हैं ऐसे लोगों को महंगाई से कोई वास्ता सरोकार नहीं है। प्रदेश में महंगाई है या नहीं इसका जवाब जनता विधानसभा चुनाव-2022 में देने का काम करेगी। श्री राणा चंदौली ने उक्त बातें मां शारदा मंगलम लान में आयोजित सभा को संबोधित करते से पूर्व पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि आज एक गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार का सदस्य जब 100 रुपये का पेट्रोल अपनी गाड़ी में डलवाता है तो उसे महंगाई का मर्म पता चलता है। आज सरकार ने महंगाई बढ़ाकर सीधे गरीबों व मध्यम वर्गीय परिवार के निवाले पर चोट किया है। आज प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो चुकी है। यहां महिलाओं का सम्मान सुरक्षित नहीं है। किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। महिलाओं की सम्मान व सुरक्षा भी हमारी प्राथमिकता में शामिल होगी। कहा कि सरकार में आने के बाद यदि कोई परिवार नौकरी प्राप्त करने से वंचित रह जाता है तो बेरोजगारों को सम्मानजनक भत्ता देने का काम किया जाएगा। पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगारों को 15 हजार, ग्रेजुएट बेरोजगारों को 10 हजार तथा इंटर स्तर तक पढ़ाई करने वाले बेरोजगार को पांच हजार रुपये भत्ता देने का बंदोबस्त किया जाएगा। कहा कि सत्तासीन होने के लिए जनता के मिजाज के मुताबिक राजनीतिक रास्ते तय होंगे।

शेर सिंह राणा के स्वागत यात्रा में शामिल समर्थक।

फिलहाल फिरोजाबाद में शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के साथ साझा कार्यक्रम किया गया है। इसके अलावा अन्य दलों से भी गठबंधन की डोर को मजबूत करने के लिए बातचीत चल रही है। हमारी पार्टी समारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है और राजनीतिक महत्वकांक्षा की पूर्ति के साथ ही समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी सुविधाएं व मदद पहुंचाना प्राथमिकता होगी।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights